देवघर(DEOGHAR):कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने आज शुक्रवार के दिन मीडिया के सामने सीएजी रिपोर्ट का खुलासा किया.और सीएजी रिपोर्ट के अनुसार मोदी सरकार के 7 घोटालों का भंडाफोड़ किया. फुरकान अंसारी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि पीएम की मिलीभगत से देश के खजाना को इनके चहेते लोग जमकर लूट रहे हैं.
पूर्व सांसद ने इन 7 घोटालों को सीएजी रिपोर्ट के अनुसार किया उजागर
आपको बताये कि फुरकान अंसारी ने सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि केंद की भारतमाला प्रोजेक्ट के फंड की स्वीकृति आर्थिक मामलों से संबंधित कैबिनेट समिति यानी CCEA देती है. जिसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि CCEA की ओर से इस परियोजना में 15.37 करोड़ रूपए प्रति किलोमीटर की लागत को मंजूरी दी गई थी, लेकिन मोदी सरकार ने अपने स्वार्थ के लिए इसको बढ़ाकर 32.17करोड़ प्रति किलोमीटर कर दी. सीएजी रिपोर्ट के अनुसार इस परियोजना में 3598 करोड़ से अधिक का फंड दूसरे मद में ट्रांसफर कर दिया गया है.
फुरकान अंसारी ने देश भर के टोल प्लाजा का निष्पक्ष ऑडिट करवाने का आग्रह के केंद्र सरकार से किया
वहीं फुरकान अंसारी ने दूसरे योजना द्वारका एक्सप्रेसवे में हुए घोटाला को भी उजागर किया है, कि कैसे इस योजना के लिए स्वीकृत 18 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर सेब 250 करोड़ प्रति किलोमीटर बढ़ गई. फुरकान अंसारी ने सीएजी रिपोर्ट के अनुसार तीसरा आरोप मोदी सरकार पर टोल में लूट का लगाया है.पर्व सांसद ने कहा कि देश में 1 हज़ार से अधिक टोल है, लेकिन 5 टोल प्लाजा में हुए ऑडिट के अनुसार 133 करोड़ का नुकसान टॉल नियमों के उल्लंघन से हुआ है. फुरकान अंसारी ने देश भर के टोल प्लाजा का निष्पक्ष ऑडिट करवाने का आग्रह के केंद्र सरकार से किया है.
आयुष्मान योजना को लेकर भी फुरकान अंसारी ने मोदी सरकार पर हमला बोला
सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए फुरकान अंसारी ने आयुष्मान योजना को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि साढ़े सात लाख लाभार्थियों को फ़र्ज़ी तरीके से भुगतान किया गया है. ये वे है जिनका आधार एक है या मोबाइल नंबर एक ही है.अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में अपने चहेते ठेकेदारों को मनमाना तरीके से या फ़र्ज़ी ठेकेदारों को शामिल कर 19.73 करोड़ की राशि आवंटित कर दी गई. ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से पेंशन योजना के 2 करोड़ 83 लाख रुपये लाभुकों को न देकर यह पैसा मंत्रालय के प्रचार प्रसार में खर्च कर दिए गए.
फुरकान अंसारी ने पीएम से पूछा इन सवालों का जवाब
फुरकान अंसारी का पीएम से ये है सीधा सवाल कि क्या प्रधानमंत्री अपनी नाक के नीचे हो रहे इन घोटालों पर चुप्पी तोड़ेंगे? क्या प्रधानमंत्री अपनी सीधी निगरानी में हो रहे भारतमाला प्रोजेक्ट में धांधली पर कार्रवाई करेंगे? क्या प्रधानमंत्री केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री के ख़िलाफ़ कार्रवाई करेंगे? क्या प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत में हो रहे फ़र्ज़ीवाडे पर कुछ करेंगे, क्या वो पता करेंगे कि आख़िर लाभार्थियों का पैसा कहां जा रहा है? क्या प्रधानमंत्री ये पता करने की कोशिश करेंगे कि ग्रामीण विकास मंत्रालय विकलांग, वृद्ध और विधवा पेंशन का बजट दूसरी योजनाओं के प्रचार पर खर्चा क्यों कर रहा है? क्या प्रधानमंत्री यह पता करने की कोशिश करेंगे कि अयोध्या में पहले ज़मीन की धांधली और अब डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के नाम पर घोटाले के लिए जिम्मेदार कौन है, आख़िर कौन ठेकेदारों को अनुचित लाभ पहुंचा रहा है.
सीएजी रिपोर्ट परिवर्तन रैली के माध्यम से जनता तक पहुंचायेगी कांग्रेस फुरकान अंसारी
वरिष्ठ कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी ने बताया कि केंद्र सरकार की भ्रष्ट नीति और कैग रिपोर्ट को कांग्रेस जन जन तक पहुंचायेगी. कांग्रेस परिवर्तन रैली के माध्यम से भ्रष्ट मोदी सरकार के कारनामे को उजागर करेगी. यह रैली बरसात के बाद पूरे राज्य स्तर पर शुरू की जाएगी.
रिपोर्ट रितुराज सिन्हा