पलामू (PALAMU) : बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने देवघर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच पलामू और झारखंड की राजनीतिक परिस्थितियों पर विस्तार से चर्चा हुई. साथ ही संगठनात्मक मजबूती और आगामी रणनीतियों को लेकर भी महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त किया गया.
कमलेश कुमार सिंह ने बातचीत में हुसैनाबाद क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं का उल्लेख करते हुए देवरी से देवीपुर के बीच सोन नदी पर प्रस्तावित पुल निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस पुल का निर्माण स्थानीय जनता की सुविधा, आवागमन और क्षेत्र के विकास के लिए बेहद जरूरी है.
पूर्व मंत्री ने बताया कि जे.पी. नड्डा के मार्गदर्शन में झारखंड में बीजेपी का संगठन लगातार मजबूत हो रहा है और पार्टी का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी सरकार झारखंड में बीजेपी की ही बनेगी.
कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि वह पार्टी के एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसे निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाते रहेंगे. उन्होंने खुद को संगठन का सिपाही बताते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को उठाना और समाधान के लिए प्रयास करना उनकी प्राथमिकता है.
