धनबाद(DHANBAD): झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह को शुक्रवार को धनबाद के एस एन एम एम सी एच से डिस्चार्ज कर दिया गया है, हालांकि एक सूत्र का यह भी कहना है कि उन्होंने फिर से तबीयत बिगड़ने की शिकायत की है. उसके बाद उन्हें फिर आईसीयू में भर्ती किया गया है .अगर डिस्चार्ज हो गए हैं तो उन्हें फिर जेल जाना पड़ सकता है. धनबाद जेल से ही वह इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे. उनके डिस्चार्ज किए जाने पर उनकी पत्नी भाजपा नेत्री रागिनी सिंह और समर्थकों ने एतराज जताया है. इसको लेकर शुक्रवार को अस्पताल में विवाद भी हुआ लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने डिस्चार्ज पेपर तैयार कर दिया.
रागिनी सिंह ने सत्तापक्ष पर क्या लगाया आरोप
डॉक्टरों का कहना है कि संजीव सिंह की सारी जांच रिपोर्ट आ गई है. कहीं कोई गड़बड़ी नहीं मिली है. वे डिप्रेशन में है, जिसकी दवा चल रही है. बीपी बढ़ा था, जिसके लिए दवा शुरू कर दी गई है. इधर, उनकी पत्नी रागिनी सिंह ने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष के इशारे पर यह सब हो रहा है. संजीव सिंह की तबीयत ठीक नहीं है. उन्हें बेहतर इलाज की जरूरत है. काफी समय से उन्हें स्वास्थ संबंधी परेशानियां हैं. इसके बाद भी बेहतर इलाज की व्यवस्था नहीं की जा रही है. शुक्रवार को रागिनी सिंह इलाज करने वाले डॉक्टरों से भी बातचीत की. उनका कहना है कि जो इलाज चल रही ,उससे वह संतुष्ट नहीं है. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी सारी जांच रिपोर्ट आ गई है और कहीं कोई गड़बड़ी नहीं मिली है. ऐसे में उन्हें अस्पताल में नहीं रखा जा सकता. संजीव सिंह अपने चचेरे भाई पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या में साजिश रचने के आरोप में धनबाद जेल में बंद हैं. 2017 में अंधाधुंध फायरिंग कर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या कर दी गई थी. उसके बाद से ही संजीव सिंह जेल में बंद हैं.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो