धनबाद(DHANBAD): आग लगने की सूचना पर आज भी सिहर उठते है धनबाद के लोग. सिहरे भी क्यों नहीं. दो घटनाओं में 19 लोगो को धनबाद में मरते देखा है. रविवार की सुबह आईआईटी आईएसएम परिसर के एकाउंट्स बिल्डिंग में आग की सूचना से लोग सिहर उठे. सूचना जैसे ही फ़ैली अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. एकाउंट्स बिल्डिंग बिल्कुल प्रशासनिक बिल्डिंग के ठीक पीछे है. धुआं निकलता देख गार्ड दौड़े -दौड़े पहुंचे, लेकिन वहां ताला लगा हुआ था. गार्ड ने तत्काल इसकी सूचना सिक्योरिटी अधिकारी को दी. सिक्योरिटी अधिकारी ने दमकल विभाग को सूचित किया. इस बीच वहां लगे फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल किया गया. लेकिन ग्रिल गेट में ताला लगा होने के कारण यह काम नहीं आया.
दमकल की गाड़ी पहुंची तब आग पर काबू पाया जा सका
बाद में सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. ग्रिल गेट का ताला तोड़ने के बाद अंदर शीशे के दरवाजा में लगे लॉक को खोलना मुश्किल हो रहा था और इधर आग तेजी से बढ़ रही थी. धुंवा भी बाहर निकल रहा था. किसी तरह लॉक को खोला गया, इसके बाद दमकल ने अपना काम शुरू किया. एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग की सूचना पाकर आईआईटी आईएसएम के अधिकारी भी पहुंच गए. संभावना व्यक्त की जा रही है कि बिल्डिंग गेट के पास ही यूपीएस रखा गया था. संभवत शार्ट सर्किट से यूपीएस में आग लगी और पूरे कमरे को अपने आगोश में ले लिया. फर्नीचर सहित कई सामान जले है. जांच की प्रक्रिया चल रही है. उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कितने का नुकसान हुआ है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो