रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा में झारखंड 2023-24 के बजट में आगनबाड़ी सेविकाओं के लिए वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बड़ा एलान किया है. वित्त मंत्री ने आंगनबाड़ी चलो अभियान योजना की घोषणा की है. साथ ही बजट में आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोशाक और पोषाहार मुहैया कराई जाएगी. आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय भी सरकार द्वारा बढ़ाकर 3,100 से 4,800 रुपए करने की घोषणा की गई है. इसके साथ उन्हें स्मार्टफोन भी दिए जाएंगे. साथ ही सरकार ने 800 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने का निर्णय भी लिया है.
लंबे अंतराल के बाद मिली राहत
आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा लंबे समय से सरकार से उनके लिए नियमावली बनाने और उनके मानदेय में वृद्धी की बात की जा रही थी. सेविका सहायिका वर्ष 2016 से अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रही थी. मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र भी सौपी गई थी. बावजूद इसके उनकी मांगों पर सरकार द्वारा ध्यान नहीं दे रही थी. जिसके उपरांत आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल भी किया गया था. लंबे अंतराल के बाद आज झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के दौरान सरकार द्वारा उनके लिए कुछ अहम फैसले लिए गए. जिससे आंगनबाड़ी सेविकाओं के चेहरे में खुशी वापस लौट आई है.
बता दें कि वित्त मंत्री ने करीब एक लाख 16 हजार 418 करोड़ का बजट पेश किया है. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि तीन सालों में राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. उन्होंने बताया कि सरकार के राजस्व आय में वृद्धि हुई है. सींकिनग फंड में लगातार निवेश हो रहा है. वहीं राज्य के आर्थिक विकास के बारे में उन्होंने बताया कि आर्थिक विकास दर 7.8% रहने की संभावना है. राज्य की आर्थिक स्वास्थ्य को मजबूत करने पर सरकार जोर दे रही है.
रिपोर्ट: आदित्य सिंह