जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के आस पास के किसान बारिश नहीं होने से काफ़ी परेशान चल रहे हैं .बारिश नहीं होने के कारण किसानों के खेत पूरी तरह सूखे हुए है. किसी तरह काफ़ी मेहनत कर एक आध खेतोँ मे किसी तरह बीज लगा रहे है, किसानों को उम्मीद है कि अब भी अच्छी बारिश हुई तो उनकी फसल अच्छी होंगी नहीं तो जो बीज लगा रहे है, वह फसल खराब ना हो जाये इसकी भी चिंता किसानों को सता रही है,
मॉनसून का इंतजार कर रहे किसान
वही अब भी शहर के आस पास के किसानों की नजर आसमान की ओर टिकी हुई है, अब भी यहा के किसानों को बारिश आने की आस है, ताकि अच्छी बारिश हो और उनका फसल सही हो जाये, बारिश नहीं होने से यहा के किसान सूखे खेतोँ में ही धान का बीज लगा रहे है, और अच्छी बारिश होने के इंतजार में है, उनका साफ कहना है कि धान का बीज लगा तो रहे है, मगर बारिश नहीं हुई तो फसल खराब हो जाएगी, और अगर अच्छी बारिश हुई तो फसल अच्छी होंगी, सभी किसान अब भगवान भरोसे अपने खेतोँ में धान का बीज लगा रहे है, वही उनका यह भी कहना है कि पूर्व में अच्छी बारिश होती थी तो फसल अच्छी होती थी, मगर शहर में पौधोँ की कटाई के कारण मौनसून पर इसका काफ़ी असर देखा जा रहा है, जिसका परिणाम है की समय से बारिश का नहीं होना, वही कुछ किसानों का यह भी आरोप है की उनके खेतोँ में ज़ब मौसम का मार देखने को मिलता है तो उन्हें सही से मुआवजा नहीं मिलता है,
सरकार से किसान कर रहे मदद की उम्मीद
वही बीजेपी ने कहा कि अगर राज्य सरकार किसानों की मदद नहीं करेगी और अगर किसानों को सही से उनके नुकसान का मुआवजा नहीं देगी तो मजबूर हो कर बीजेपी आंदोलन करने को बाध्य होंगी. हालांकि यहा मानसून 14 से 15 जून तक आ जाता था जो अब तक नहीं आया है, जिस कारण शहर के आस पास के किसान काफ़ी मायूस है, अब किसान भगवान भरोसे है, खेतोँ मे बीज तो बो दिए है मगर भगवान को याद कर अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे है, अब देखना यह है कि बारिश कब होती है और किसानों के चेहरे पर कब मुस्कान आती है यह आने वाला समय ही बताएगा.
रिपोर्ट रंजीत कुमार ओझा