जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की मतदान में जमशेदपुर पूर्वी, सिंघभूम जिला मे मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बता दे कि बिस्टुपुर को ऑपरेटिव कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. जहां सभी ईवीएम को सुरक्षा के बीच रख कर गुरूवार को स्कूटनी के बाद शील कर दिया गया है. इस मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी के साथ-साथ जिला के डीसी आनंय मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल खुद वहां मौजूद रहें. साथ ही बीजेपी, कॉंग्रेस और झामुमो के नेताओं की उपस्थिति की बीच सभी ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रख कर शील कर किया गया.
कड़ी सुरक्षा में ईवीएम
इधर, 23 नवंबर की सुबह मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिसे देखते हुए स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. ताकि किसी भी असमाजिक तत्वों द्वारा स्ट्रांग रूम के साथ छेड़छाड़ नहीं किया जा सकें. दरअसल स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पारा मिलेटरी फ़ोर्स के हवाले किया गया है. इसके अलावा पूरे कॉलेज कैम्पस को आई आर वी के जवान एवं जिला पुलिस के तमाम पदाधिकारी को भी सुरक्षा में तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा जितनी भी पार्टियां चुनाव में खड़ी हुई है वे सभी का मैदान में अलग-अलग तम्बू लगा कर ईवीएम की सुरक्षा की देख रेख कर रहे हैं.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा