देवघर(DEOGHAR):गोड्डा लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद पहली बार प्रदीप यादव ने घटक दलों के साथ बैठक की.एक निजी होटल के सभागार कक्ष में हुई बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए.सभी ने एक स्वर में एकजुट होकर कांग्रेस के हाथ को मजबूत करने की बात कही.
बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं पीएम हिन्दू मुस्लिम का जाप कर रहे
इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दलों के प्रतिनिधि के साथ बैठक करने के बाद गोड्डा लोकसभा के प्रत्याशी प्रदीप यादव ने कहा कि इस बार का माहौल इंडिया गठबंधन के साथ जनता खड़ी है.इन्होंने कहा कि इस बार जनता पाला बदलकर गठबंधन के साथ है.प्रदीप यादव ने कहा कि उनके 30 साल की राजनीतिक जीवन में इतना बेहतरीन माहौल कभी नही देखा. गठबंधन में शामिल सभी दलों के लोग एकजुट है.प्रदीप यादव ने कहा कि बीजेपी वाले मुद्दा विहीन है. इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी हिन्दू मुस्लिम का राग अलाप रहे है.
जबकि गठबंधन के पास मुद्दा ही मुद्दा है- प्रदीप यादव
जबकि गठबंधन के पास मुद्दा ही मुद्दा है.पिछले 10 सालों में देश की जनता बेरोजगारी, महंगाई का दंश झेल रही है,इन्होंने कहा कि अडानी अम्बानी का कर्जा माफ हो जाता है, लेकिन किसानों का कर्जा माफी की तरफ केंद्र सरकार की उदासीनता समझ से पड़े.प्रदीप ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही संविधान अछुन्न रहेगी.आरक्षण के मामले में जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी मिलेगी न कि बीजेपी की तरह संविधान खत्म करने की संभावना है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा