बोकारो (BOKARO) : बोकारो में तीन विस्थापित ने टीटीपीएस के प्रशासकीय भवन के समक्ष धरना दें रहें है. यह धरना नियोजन की मांग को लेकर है. इस संबंध मे विस्थापित अलिमुद्दीन अंसारी,, मो. मुख्तार एवं लाल मिस्तरी के द्वारा टीटीपीएस प्रबंधन सहित प्रशासनिक पदाधिकारियों को लिखित सूचना भी दि गई थी. लेकिन इस मांग को लेकर पत्र दिए हुए कई महीने गुजर जाने के बावजूद अब तक इसपर कोई कार्यवाई नही की गई है. जिसे लेकर वो धरने पर बैठे हुए हैं और उनका ये कहना है कि हम सभी धरने के माध्यम से टीटीपीएस प्रबंधन को जगाने का काम कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
तीनों विस्थापितों ने इस पूरे मामले में बताया कि वर्ष 2006 मे नामित सूची मे जांच भी किया गया,परतुं वर्ष 2008 मे हम तीनों को कमेटी के द्वारा छाट दिया गया. तब हम सभी मजबूर होकर उच्च न्यायालय के शरण मे गये. न्यायालय से वर्ष 2010 में आदेश आया कि चार माह के अंतराल मे नियोजन दिया जाये,फिर भी नियोजन नहीं दिया गया. हम सभी ने उच्च न्यायालय मे याचिका दायर किया. न्यायालय मे प्रबंधन के द्वारा दिये गये जवाब को कोर्ट के द्वारा निरस्त कर दिया गया,और तीन माह के अन्दर नियोजन देने का आदेश दिया. जिसपर तीनों लोगों ने 6 दिसबंर 2022 को टीटीपीएस प्रबंधन को पत्र प्रेषित कर आवेदन प्रस्तुत किया, मगर इतने दिन गुजर जाने के बावजूद इसपर कोई कार्यवाई नहीं की गई .
रिपोर्ट: संजय कुमार सिंह, बोकारो