रांची(RANCHI): झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. दिल्ली में निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना जारी होते ही झारखंड में आचार सहिंता लागू हो गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.
हाल ही में झारखंड विजिट कर पूरी व्यवस्था को समझा था अब उस व्यवस्था के तहत झारखंड की 81 विधानसभा सीट पर चुनाव का समय है. झारखंड में जिला 24 है. 15 जनवरी को झारखंड विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. झारखंड में कुल 2.6 करोड़ मतदाता है. बूथ 29562 है. ग्रामीण बूथ 24520 है. वहीं चुनाव आयोग ने कहा कि झारखंड में 29 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ होंगे.
खबर अपडेट की जा रही है