धनबाद(DHANBAD): उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर अपर समाहर्ता सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, विनोद कुमार ने मौसम को लेकर अलर्ट जारी कर अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी तथा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को सतर्कता बरतने को कह है. कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, झारखण्ड, रांची ने अगले दो-तीन दिनों तक पूरे झारखण्ड में मॉनसून सक्रिय रहने तथा भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. साथ ही, उत्तर पूर्वी झारखण्ड क्षेत्र में कहीं-कहीं वर्षा एवं भारी वर्षा से संबंधित चेतावनी जारी की गई है. धनबाद उत्तर पूर्वी झारखण्ड के अन्तर्गत अवस्थित जिला है. भारी बारिश से किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान न हो ,इसलिए सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है. लगातार हो रही बारिश ने लोगो का जीना मुहाल कर दिया है.
निचले इलाके में बढ़ रहा बाढ़ का खतरा
निचले इलाके में रह रहे लोगो को अब बाढ़ का खतरा सताने लगा है .भारी बारिश के कारण लगातार पंचेत एव मैथम डैम के पानी छोड़ा जा रहा है. जिस कारण डैम के आस पास एव निचले इलाके में रह रहे लोगो का जीना मुहाल हो गया है. पश्चिम बंगाल सरकार ने डीवीसी से पानी कम छोड़े जाने की अपील की है. फिलहाल मैथन डैम से 15000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. पंचेत डैम से 25000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है .बंगाल सरकार की अपील पर दामोदर वैली कार्पोरेशन ने बुधवार से पानी कम छोड़े जाने की बात कही है.
हाल यही रहा तो जलस्तर जा सकता है खतरे से उपर
डीवीसी के सूत्रों ने बताया की बारिश में कमी नहीं आती है तो जल्द ही दोनो डैम खतरे के निशान से ऊपर चले जायेंगे और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. निचले इलाकों में रहने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है .इधर बुधवार को तड़के झरिया में एक पुराना मकान ढह गया. झरिया के भाजपा नेता राजकुमार अग्रवाल का जर्जर मकान बुधवार की सुबह लगातार हो रही बारिश की वजह से ढह गया. जिससे वहां खड़ी कई गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गई. झरिया थाना क्षेत्र के चार नंबर टैक्सी स्टैंड स्थित भाजपा नेता राजकुमार अग्रवाल के एक जर्जर मकान का क्षतिग्रस्त हिस्सा बुधवार की सुबह लगभग 4:30 बजे गिर गया.
रिपोर्ट -धनबाद के साथ निरसा ब्यूरो