जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी जांच के संदेशा के बाद झारखंड की राजनीति गर्म हो गई है. एक तरफ रांची के मोराबादी मैदान में झामुमो कार्यकर्ता नेता बीजेपी और ईडी के खिलाफ क्रोधित हो कर एक जुट हुए, तो वहीं दूसरी तरफ जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा हेमंत सोरेन के साथ रघुवर दास भी घोटाले मामले में दोषी है. जबकि चार्ज शीट में हेमंत सोरेन का नाम है तो रघुवर दास से ईडी जांच क्यों नहीं करती. ईडी को अपनी गुणावता का ख्याल रखते हुए निष्पक्ष जांच करनी चाहिए. और मोदी जी से भी निवेदन किया की जब ना खाऊंगा ना खाने दूंगा के रास्ते चलते है. इस तरह के मामले जब इन तक पहुंचेगी तो प्रधानमंत्री जरूर संज्ञान लेंगे. उन्होंने इस मामले पर ईडी से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा