रांची(RANCHI): सेना की जमीन से जुड़े मामले में ED की कार्रवाई तेज है. हर दिन एक नई कड़ी को इस जांच में ईडी जोड़ कर आगे बढ़ रही है. सेना की जमीन के साथ साथ करोड़ो की जमीन फर्जी तरीके से बिक्री करने वालों की अब ED तह तक जाने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में देर शाम से ईडी की एक बड़ी टीम रांची के रजिस्ट्री कार्यालय पहुंच कर घण्टो दस्तावेज को खंगाल रही थी. दस्तावेज को जांचने के बाद कई अहम सुराग और दस्तावेज ईडी अपने साथ ले गयी है.
बता दे कि ED ने पूर्व सेना की जमीन हेरा फेरी मामले में एक साथ रांची के पूर्व DC छवि रंजन के साथ इनके करीबियों के 22 ठिकानों पर दबिश बनाया था. लंबी छापेमारी के बाद एक CI और सात जमीन दलाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा. जेल भेजने के बाद सभी से पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया. इसके बाद आईएएस छवि रंजन को समन भेजा. लेकिन वह नहीं पहुंचे.
अब ईडी की टीम इस पूरे जमीन घोटाले से जुड़े लोगों तक पहुंचने में लगी है. जिस तरह से लगातार रिमांड पर लेकर सभी जमीन दलाल और CI से गहन पूछताछ चल रही है. इससे कई अहम जानकारियां ईडी को मिली है. इनसे पूछताछ में मिली जानकारी के बाद कड़ी को आगे जोड़ने के लिए रांची के पूर्व DC और आईएएस छवि रंजन को समन भेजा. लेकिन वह आज पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे. छवि रंजन ने अधिवक्ता के जरिए एक पत्र दे कर दो सप्ताह का समय मांगा लेकिन ईडी ने उनके इस मांग को ठुकरा दिया. जिसके बाद किसी भी हालत में चार बजे हाजिर होने का आदेश दिया. लेकिन छवि रंजन नहीं पहुंचे.
छवि रंजन ED के समन के बाद नहीं पहुंचे. लेकिन ED की टीम रजिस्ट्री ऑफिस पहुंच गई. इस दौरान रजिस्ट्री ऑफिस को बंद कर वहां कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ की गई. साथ ही पूरे कार्यालय की तलाशी ली गई. इस तलाशी में कई अहम सुराग ईडी को मिले हैं. जिससे छवि रंजन की मुश्किलें बढ़ सकती है.