रांची(RANCHI): रांची में सेना की जमीन घोटाला मामले में कोलकाता निबंधन कार्यालय के अफसर तलब.इस मामले में 7 लोग जेल जा चुके हैं. इस मामले में घोटालेबाज ने कोलकाता के निबंधन कार्यालय को हथियार बनाया.अब प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी कोलकाता स्थित निबंधन कार्यालय के अधिकारी को भी पूछताछ के लिए बुलाया है.
जानकारी के अनुसार कोलकाता निबंधन कार्यालय के एडिशनल रजिस्ट्रार त्रिदीप मिश्रा को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. 2 मई को त्रिदीप मिश्रा को उन्हें रांची स्थित कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है. मालूम हो कि कोलकाता स्थित निबंधन कार्यालय की भूमिका सेना की जमीन की फर्जी खरीद बिक्री में सामने आई है. मालूम हो कि इस मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को भी ईडी ने 21 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुला रखा है.
पिछले दिनों रांची समेत बिहार पश्चिम बंगाल के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने छापेमारी की थी. इसमें कई सरकारी सेवक और जमीन दलाल पकड़े गए. अफसर अली नामक व्यक्ति के पास से बहुत सारे स्टांप और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं. पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित निबंधन कार्यालय की कथित मिलीभगत से सेना की जमीन की फर्जी खरीद बिक्री संबंधी दस्तावेज तैयार किए गए हैं. सूत्रों के अनुसार कुछ अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है. रांची के बरियातू में जमीन दलालों के माध्यम से देना कि 4.5 एकड़ जमीन बेच दी गई है. ईडी इसकी जांच कर रही है. उल्लेखनीय है कि 13 अप्रैल को ईडी में रांची के पूर्व डीसी आईएएस अधिकारी छवि रंजन उनके रिश्तेदार और कई जमीन दलालों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी.ईडी ने 7 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया था.