रांची(RANCHI): जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच तेज हो गई है. कारोबारी कमलेश से जुड़े ठिकानों पर ईडी की बड़ी टीम पहुंच कर जांच में जुटी है. कमलेश से जुड़े कांके रिज़ॉर्ट और अंचल कार्यालय में ईडी ने दबिश बनाया है. इस दौरान स्थानीय लोगों से भी बयान लिया गया है. ईडी को जांच में जानकारी मिली है कि बड़े पैमाने पर अंचल से जमीन के नेचर को बदल कर पेपर में छेड़छाड़ किया गया है. जमीन के खेल में अंचल अधिकारी की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है.
ईडी को जांच में जानकारी मिली की शेखर कुशवाहा ने कमलेश के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज के जरिए जमीन की बिक्री है. कई पुलिस अधिकारियों को भी जमीन की बिक्री की गई है. शेखर से पूछताछ में निकली सवाल को तलाशने के लिए ईडी की टीम 21 जून को कमलेश के ठिकानों पर पहुंची. इस दौरान कमलेश फरार हो गया. लेकिन उसके ठिकानों से एक करोड़ रुपये नगद,100 जिंदा कारतूस समेत कई अहम दस्तावेज भी बरामद किया है.
बरामद दस्तावेज से ईडी को जानकारी मिली की कांके रिज़ॉर्ट में भी कमलेश का हिस्सा है. इसके अलावा रांची में कई जगहों पर बेनामी संपत्ति बना कर रखा गया है. साथ ही कांके अंचल से कितनी जमीन का फर्जी दस्तावेज के जरिए काम आगे बढ़ा है यह भी जानकारी मिली है. जिसके बाद अब ईडी अंचल कार्यालय पहुँच कर जांच में जुटी है.कई दस्तावेजों को खंगालने में लगी हुई है.इस छापेमारी में ईडी की एक बड़ी टीम शामिल है.करीब दस गाड़ी में सवार होकर ईडी के अधिकारी अंचल और रिज़ॉर्ट पहुंचे है. अब संभवत इस छापेमारी के बाद अंचल अधिकारी को भी सामन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.