टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-डुमरी विधनसभा उपचुनाव की चुनावी जंग के दिन करीब आते-आते नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे शुरु हो गये हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार चुनावी सभा कर जेएमएम उम्मीदवार बेबी देवी के पक्ष में चुनावी सभा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेबी देवी की जीत दिवंगत जगरनाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने आजसू-भाजपा गठबंधन पर भी जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि, उनकी सरकार ने ही आदिवासियों का आरक्षण कम किया है. इस बार इन्हें वोट देकर जवाब देना है.
दिवंगत जगरनाथ महतो को किया याद
मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन डुमरी के नागाबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय जगरनाथ महतो को याद किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जगरनाथ महतो आपकी सेवा करते-करते इस दुनिया से चले गए. लेकिन, उनकी आत्मा आप लोगों के पास है. उन्होंने अपने कार्यकाल में डुमरी विधानसभा का चौहमुंखी विकास किया , जिसके चलते ही इस क्षेत्र में सड़क बिजली से लेकर डिग्री कॉलेज, आईटीआई कॉलेज बना हुआ है. आज गरीब के बच्चे भी विदेश में पढ़ने के लिए जा रहे हैं जिसका सारा खर्च राज्य सरकार उठा रही है.
आदिवासियों को भाजपा-आजसू ने छला
अपनी चुनावी सभा में हेमंत सोरेन ने भाजपा-आजसू की जमकर क्लास लगाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के दो घंडे बाद से ही रघुवार दास ने सरकार गिराने के लिए तरह-तरह षडयंत्र रचा . लेकिन, सफल नहीं हुए. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा-आजसू की गठबंधन की सरकार ने हम आदिवासियों के साथ छल किया. इनलोगों ने हमारे आरक्षण को 27 प्रतिशत से घटा कर 16 प्रतिशत कर दिया.
पांच साल पूरा करेगी हेमंत सरकार
मुख्यमंत्री ने बताया कि आज उनकी सरकार 2019 से 2023 तक मजबूती से खड़ी है, जो पांच साल पूरा करेगी. उन्होंने, 2024 में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया. मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा कि एनडीए गठबंधन नही ठगबंधन है इनके झांसे में आने की जरूरत नही है. इस सभा में इंडिया गधबंधन के कई नेता मौजूद रहे. सभी ने बारी-बारी से सभा को संबोधित किया और बेबी देवी के पक्ष में वोट मांगा.
रिपोर्ट- दिनेश कुमार