DUMKA: देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को प्रवक्ता की तलाश है। यह तलाश जिला स्तर से लेकर देश स्तर पर है। पार्टी द्वारा प्रवक्ता पद के लिए वेकेंसी निकाली गई है। इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा। इसके लिए मीडिया टैलेंट हंट प्रतियोगिता में भाग लेना होगा। शुक्रवार को दुमका के कांग्रेस भवन में मीडिया टैलेंट हंट के जिला संयोजक अवधेश प्रजापति ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी।
दुमका से लेकर दिल्ली तक कुशल वक्ता की तलाश
जिला संयोजक ने बताया कि केंद्रीय नेतृत के निर्देश पर जिला स्तर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा मीडिया टैलेंट हंट का आयोजन किया जा रहा है। इसका मकशद कुशल वक्ता की तलाश करना है जो कांग्रेस की नीति और विचारधारा को प्रवक्ता बनकर जनता के समक्ष रख सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए पार्टी स्तर से एक लिंक जेनरेट किया गया है। लिंक खोलकर नाम, पता सहित अन्य आवश्यक जानकारी भरकर सबमिट करना है। इंटरव्यू के आधार पर प्रवक्ता पद पर चयन किया जाएगा।
प्रतिभाशाली व्यक्ति को मिलेगा मंच
मीडिया टैलेंट हंट के जिला संयोजक अवधेश प्रजापति ने कहा कि हमारे देश में प्रतिभा की कमी नहीं है। क्षेत्र कोई भी क्यों न हो प्रतिभा को उचित मंच नहीं मिलने पर प्रतिभा कुंठित हो जाती है। पार्टी का प्रयास वैसे प्रतिभावान लोगों को मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कई ऐसे कार्यकर्ता है जिनमें प्रतिभा तो है लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल पाता। वैसे लोगों के लिए यह सुनहरा मौका है। उन्होंने कहा कि न केवल पार्टी कार्यकर्ता बल्कि कांग्रेस की विचारधारा को जानने और समझने वाले लोग भी मीडिया टैलेंट हंट में भाग ले सकते है।
प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश प्रवक्ता श्यामल किशोर सिंह, जिला अध्यक्ष स्टीफन मरांडी, संजीत सिंह आदि मौजूद थे।
