TNP DESK- शादी का मौसम,चारों ओर रौशनी, संगीत और उत्सव की गूंज।उसी बीच, किसी की खुशियों में रंग भरने निकले बैंड पार्टी के एक सदस्य का घर अब सन्नाटे में डूब गया. जिसे दूसरों की बारात सजानी थी, आज उसी का घर मातम में ढला है.
खुशियों की राह से लौटते ही मौत ने छीनी जिंदगी
देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के तुम्बा बेल गांव का रहने वाला रेवा दास रोज की तरह आज भी अपने साथियों के साथ बैंड बजाते हुए दुमका के अग्रसेन भवन में निकली बारात के आगे-आगे चल रहा था. उसकी धुनों पर दूल्हा–दुल्हन के परिवार झूम रहे थे, लोगों के चेहरों पर मुस्कान थी. लेकिन किसे पता था कि दूसरों की खुशियों की ये रात, रेवा के अपने परिवार की जिंदगी हमेशा के लिए अंधेरा कर देगी.
.jpeg)
बाबूपुर के पास हुई ऑटो और मारुति वैन की टक्कर
बारात को सुरक्षित मंजिल तक पहुंचाने के बाद सभी बैंड सदस्य एक ऑटो में सवार होकर वापस लौट रहे थे. रात शांत थी, सड़क खाली, लेकिन किस्मत ने ऐसा मोड लिया कि बाबूपुर के पास सामने से आ रही मारुति वैन ने ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि रेवा दास की मौके पर ही मौत हो गई.
नशे में धुत्त ड्राइवर ने छीन ली एक परिवार की उम्मीद
बताया जा रहा है कि मारुति वैन का चालक शराब के नशे में था. एक लापरवाह नशेड़ी चालक और उसकी गलती का खामियाज़ा एक मेहनतकश कलाकार को चुकाना पड़ा जिसने पूरी जिंदगी दूसरों की खुशियों में सुर भरे थे. आज उसी के घर से चीखें और रोने की आवाजें निकल रही हैं.
घायल 5 सहकर्मी का PJMCH में इलाज जारी
इस हादसे में बैंड पार्टी के अन्य सदस्य — सिकंदर, बीरा, गंगाधर, शक्ति और गजेंद्र — गंभीर रूप से घायल हैं और दुमका के फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा है. कल तक जो लोग एक साथ हंसी–मजाक करते हुए बारात में शामिल थे, आज उसमें से किसी ने दुनियां को अलविदा कह दिया तो कोई अस्पताल के बेड पर जिंदगी के लिए मौत से जंग लड़ रहा है.
रिपोर्ट: पंचम झा
.jpeg)
