दुमका (DUMKA): पुलिस की लाख सतर्कता के बाबजूद दुमका शहर में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक घटना का उद्भेदन होने से पूर्व ही चोर द्वारा दूसरी घटना को अंजाम दे दिया जाता है. इस बार चोरों ने रविवार की रात दुधानी स्थित महिंद्रा शोरूम के सामने ई कॉमर्स एजेंसी इंस्टाकार्ट कार्यालय को निशाना बनाया. कार्यालय का ताला तोड़कर करीब ₹2.30 लाख लेकर आराम से चलते बना। चोरों ने दीवार में लगे लॉकर को काटकर वारदात को अंजाम दिया. सोमवार को कार्यालय खुलने पर चोरी का पता चला. सूचना के बाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. चोरी में तीन लोगों की संलिप्तता की बात बताई जा रही है. पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है. जिसके आधार पर चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
पुलिस कर रही छानबीन
जानकारी के अनुरूप दुधानी में इंस्टाकार्ट का कार्यालय है. केवटपाड़ा की रहने वाली इंस्टाकार्ट की सीनियर पदाधिकारी अनुजा बनर्जी ने पुलिस को बताया कि शनिवार की देर शाम काम होने के बाद कार्यालय बंद हो गया. सोमवार की सुबह नौ बजे कार्यालय खुला तो उसका मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था. चोर इस दरवाजे को तोड़ने के बाद लॉकर रूम में प्रवेश किया. लॉकर के चारों ओर सीमेंट की दीवार है. चोरों ने दो दीवार काटी और फिर लॉकर खोलकर सारा रुपया निकाल लिया. वारदात को इस तरह से अंजाम दिया गया कि आस पड़ोस में रहने वालों को इसकी भनक तक नहीं लगी. चोरी की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी अमित लकड़ा पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की. उन्होंने कार्यालय में लगे सीसीटीवी को खंगाला तो उसमें दिखा कि तीन लोग कार्यालय में प्रवेश किया है. दो ने पूरी वारदात को अंजाम दिया और एक बाहर निगरानी करता रहा. थाना प्रभारी का कहना है कि अनुजा के बयान पर तीन अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.
रिपोर्ट: पंचम झा