दुमका(DUMKA): दुमका के दिसोम मांझी थान समिति के तत्वधान में दिसोम मांझी बाबा बालेश्वर हेंब्रम के नेतृत्व में दिसोम जाहेर थान के अतिक्रमण पर विरोध-प्रदर्शन किया गया. दिसोम जाहेर थान दुमका में असामाजिक तत्वों द्वारा परिसर में मौजूद पेड़-पौधे और जर्जर भवन को गलत तरीके से नव निर्माण के साथ रंगाई-पुताई किया जा रहा है. जिससे इस भवन में कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. इस लिए समिति के पदाधिकारी द्वारा जिला प्रशासन से मांग की गई कि अविलंब अतिक्रमण पर रोक लगे और धार्मिक आस्था के केंद्र से कोई छेड़छाड़ ना करें. मौके पर मुख्य रूप से मुख्य सलाहकार अजय हेंब्रम, मुख्य संरक्षक चंद्रमोहन हांसदा, सुभाष चंद्र सोरेन, सीताराम सोरेन, मुकेश आरडीएक्स टूडू, सीमांत हांसदा, प्रेम हांसदा, बबलू टूडू, रामप्रसाद हांसदा, सरदार हेंब्रम, आलेश हांसदा, अमर मरांडी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका