दुमका(DUMKA):बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और सीएम हेमंत सोरेन के संथाल परगना प्रमंडल का दौरा समाप्त होने के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है. जाते जाते बाबूलाल मरांडी ने गोड्डा से सीएम हेमंत सोरेन पर हमला बोला. जबाब में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने दुमका से बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधा. जब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर हमला हो तो भला पार्टी के अन्य विधायक शांत कैसे रह सकते हैं.
प्रदीप यादव बीजेपी में शामिल होते हैं, तो पोड़ैयाहाट से टिकट पक्का है- रणधीर
दुमका पहुंचे पूर्व मंत्री सह सारठ विधायक रणधीर सिंह ने प्रदीप यादव पर निशाना साधा. परिसदन में मीडिया से बात करते हुए रणधीर सिंह ने कहा कि प्रदीप यादव को बीजेपी का दामन थाम लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन्हें टिकट नहीं देगी, लेकिन अगर वे बीजेपी में शामिल हो जाते हैं, तो पोड़ैयाहाट विधानसभा से उनका टिकट पक्का है.
2019 में प्रदीप यादव को टिकट बाबूलाल मरांडी ने ही दिया था- रणधीर सिंह
रणधीर सिंह ने कहा कि क्योंकि प्रदीप यादव जब पहली बार बीजेपी से चुनाव लड़े थे, तो उन्हें बाबूलाल मरांडी ने टिकट देकर विधानसभा पहुंचाया. उसके बाद झाविमो में रहते वर्ष 2019 के चुनाव तक प्रदीप यादव को टिकट देने का काम बाबूलाल मरांडी ने ही किया. प्रदीप यादव को अपना बड़ा भाई मानने वाले रणधीर सिंह ने कहा कि छोटे भाई का सलाह है कि बड़े भाई बीजेपी में शामिल हो जाएं, तो एक बार फिर बाबूलाल मरांडी उन्हें टिकट देकर विधान सभा पहुंचाने का काम करेंगे.
रिपोर्ट-पंचम झा