दुमका(DUMKA): दुमका पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल खड़े हो रहे है। चोर उचक्के बेखौफ है.चोरों की गिद्ध दृष्टि बंद घरों पर है. सीसीटीवी में कैद चोर गिरोह के 6 सदस्य लगातार पुलिस को चुनौती दे रहा है.
गिलानपाड़ा में एक ही रात तीन बंद घरों को बनाया निशाना!
ताजा मामला नगर थाना के गिलानपाड़ा मुहल्ले का है. चोर द्वारा मकान मालिक, किरायेदार और पड़ोस के घर को निशाना बनाया. संभावना जताई जा रही है कि तीनों घरों में शनिवार की देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. सत्या निवास के पहले तल्ले पर मकान मालिक सत्यवीर मंडल जबकि नीचे रेंटर राजीव सिंह के साथ पड़ोस में कांग्रेस के प्रदेश सचिव अरबी खातून के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. अरबी खातून को रविवार सुबह चोरी की जानकारी मिली, जबकि सत्या निवास में मकान मालिक और रेंटर को सोमवार की शाम चोरी की जानकारी तब मिली जब रेंटर वापस लौटा.
मकान मालिक, रेंटर और पड़ोसी के घर चोरी
चोरों ने गिलानपाड़ा में किराए के घर में रहने वाले शिकारीपाड़ा मध्य विद्यालय के शिक्षक राजीव कुमार सिंह के घर की खिड़की का ग्रिल तोड़कर चार लाख नकद के अलावा चार लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. सोमवार की शाम जब शिक्षक बांका से घर आए तो उन्हें चोरी का पता चला. वह किसी श्राद्ध कर्म में शामिल होने बांका गए थे।.चोरों ने उनके मकान मालिक सेवानिवृत्त अभियंता सत्यवीर सिंह के घर में भी चोरी की है. अभियंता के घर में नहीं होने से अभी तक यह पता नहीं चला कि चोर उनके घर से कितने लाख का सामान ले गए हैं. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की.

चाची के श्रद्ध कर्म में शामिल होने गए थे रेटर, मकान मालिक भी गए थे बाहर
शिक्षक राजीव सिंह अभियंता के किराएदार है. अभियंता का पूरा परिवार रांची में रहता है. शिक्षक की चाची का कुछ दिन पहले बांका में निधन हो गया था. वह पूरे परिवार के साथ बुधवार को बांका श्राद्धकर्म में गए हुए थे। सोमवार की शाम वे पूरे परिवार के साथ वापस आए. मुख्य द्वार का दरवाजा खोलकर जब कमरे में गए तो अवाक रह गए। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और खिड़की में लगा लोहे का ग्रिल उखड़ा पड़ा था.चोरी की शंका से जब अलमारी खोली तो उसमें रखा चार लाख रुपया और इतने लाख के जेवर भी भी गायब थे.
कुछ दिन पूर्व बांधपाड़ा में बंद घर को बनाया था निशाना, 6 संदिग्ध सीसीटीवी में हुआ था कैद
चोरी की सूचना मिलने के बाद लोगों की भीड़ लग गई और सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस भी पहुंची और जांच की. ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व बांध पाड़ा मोहल्ला में भी एक बंद घर में चोरी हुई थी. उस समय भी छह संदिग्ध सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे और शनिवार की रात भी छह संदिग्ध सीसीटीवी में कैद हुआ है. दोनों एक ही गिरोह है या अलग अलग गिरोह है यह तो पुलिस के अनुसंधान में ही पता चलेगा लेकिन ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि आखिर दुमका पुलिस क्या के रही है.
रिपोर्ट पंचम झा
