दुमका (DUMKA): दुमका शहर के पोखरा चौक स्थित बड़ा बांध तालाब में शनिवार शाम एक व्यक्ति डूब गया था. तालाब किनारे एक दुकान में अपना मोबाइल रख कर उसने तालाब में छलांग लगा दी. एक महिला ने उसे तालाब में कूदते देख लिया। महिला ने शोर मचाई. उसके बाद तालाब किनारे स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. प्रशासन के सहयोग से स्थानीय लोगों द्वारा देर रात तक तालाब में शव की तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला. रात के अंधेरे में ठंड को देखते हुए रेस्क्यू को रोक दिया गया.
मसानजोर से बुलाया गया गोताखोर
रविवार को जिला प्रशासन द्वारा मसानजोर से गोताखोर की टीम बुलाया गया. गोताखोर द्वारा शव को तालाब से निकाला गया. मृतक की पहचान रसिकपुर निवासी गुरुदेव ठाकुर के रूप में हुई.
पत्नी की मौत के बाद से डिप्रेशन में था गुरुदेव
बताया जा रहा है कि गुरुदेव ठाकुर शराब का आदी था. कुछ महीने पूर्व पत्नी की मौत के बाद वह डिप्रेशन में था. समय समय पर पारिवारिक कलह की बात भी बताया जा रहा है. आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन इतना जरूर है कि शव मिलने के बाद न केवल परिजन बल्कि प्रशासन और आम लोगों ने राहत की सांस ली.
रिपोर्ट पंचम झा
