Dumka: जामताड़ा को साइबर अपराध की जननी माना जाता है. समय के साथ साइबर अपराधी जामताड़ा से निकल कर देश के हर कोने तक पहुंच गए. पुलिस द्वारा साइबर अपराध पर अंकुश लगाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है इसके बाबजूद लोग साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस ही जा रहे है. समय के साथ साइबर अपराधी भी अपराध का तरीका बदलते रहते है. ताजा मामला दुमका का है जहां एसपी महिला कॉलेज के सहायक प्राध्यापक अभिनाश शरण को डिजिटल अरेस्ट करते हुए साइबर अपराधियों ने ₹15 लाख RTGS करवा लिया. पीड़ित ने इस बाबत नगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है.
TRAI का कर्मचारी बन कर किया कॉल, मुंबई पुलिस द्वारा FIR दर्ज करने की दी जानकारी
प्राथमिकी के लिए पीड़ित द्वारा नगर थाना में दिए गए आवेदन के अनुरूप अविनाश शरण को मोबाइल नंबर 8941821365 से कॉल कर धमकाया गया कि उनके आधार नंबर का उपयोग करके एयरटेल कंपनी का सिम नंबर 7738941379 खरीदा गया। जिसका उपयोग अवैधानिक कार्य में किया गया। जिस कारण मुंबई पुलिस ने उनके ऊपर एक एफआईआर दर्ज किया है।दर्ज FIR के आधार पर क्यों नहीं उन्हें गिरफ्तार किया जाए? फोन करने वाली ने स्वयं को TRAI का कर्मचारी बताया और अपना नाम हर्षिका शर्मा बताया।
*कथित मुंबई पुलिस मुख्यालय को फोन मिलाते ही जनरल कॉल हुआ व्हाट्सएप कॉल में तब्दील*
आवेदन में लिखा गया है कि हर्षिका शर्मा ने मुंबई पुलिस मुख्यालय को फोन मिलाया फोन लगाते ही बात व्हाट्सएप कॉल में तब्दील हो गया, जिसका नम्बर 7002819076 है। वहां से पता चला कि अविनाश शरण ने किसी नरेश गोयल के साथ मनी लांड्रिंग केस में संलिप्त था। फिर तथाकथित मुंबई पुलिस और सीबीआई द्वारा
चार दिनों तक ₹15 लाख जमा करने के लिए बनाया गया मानसिक दबाव
चार दिनों तक उनपर अत्यधिक मानसिक दबाव बनाया गया। राष्ट्रीय सुरक्षा में चूक होने के लिए उन्हें और उनके बच्चों को पुलिस हिरासत में लेने की धमकी दी गई चल अचल संपत्ति की जांच के लिए मुंबई ना जा पाने की स्थिति में ₹15 लाख जमा करने के लिए दबाव बनाया गया जो जांच के उपरांत सब कुछ ठीक पाए जाने पर लौटा दिया जाएगा।
SMD Sukanya Investment Private Limited के डिब्रूगढ़ स्थित YES Bank में करवाया ₹15 लाख RTGS
आवेदन में लिखा गया है कि लगातार अत्यधिक दबाव के कारण अपनी और बच्चों की सुरक्षा हेतु अपने SBI अकाउंट से ₹15 लाख बताए गए खाता SMD Sukanya Investment Private Limited के डिब्रूगढ़ स्थित YES Bank में RTGS द्वारा जबरन जमा करना पड़ा। आवेदन में रकम वापस कराते हुए आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया गया है।
रिपोर्ट: पंचम झा
