दुमका (DUMKA) रत्नगर्भा झारखंड की धरती से खनिज संपदा का अवैध उत्खनन और परिवहन कर माफिया मालामाल हो रहे है. दुमका की धरती भी अपने अंदर कई खनिज संपदा को संरक्षित रखे हुए है, लेकिन माफिया राज यहां भी चलता है और इसका खुलासा तब होता है जब जिला प्रशासन की कार्रवाई होती है. मंगलवार को भी बहुत कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम शिकारीपाड़ा थाना के बादल पाड़ा और लुटिया पहाड़ पहुंची. टीम द्वारा आधा दर्जन अवैध कोयला सुरंग की डोजरिंग की गई. प्रशासन की इस कार्रवाई से कोयला माफिया में हड़कंप मच गया.
माफिया को चिन्हित कर होगी कार्रवाई
जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि खनन टास्क फोर्स के द्वारा प्रतिमाह इस तरह के अवैध खनन की जांच होते रहती है. उस जांच के आधार पर प्राप्त इनपुट पर डोजरिंग जैसी कार्रवाई होती है. उन्होंने कहां की जिन लोगों के द्वारा इस तरह के अवैध कार्य किया जा रहे हैं उन्हें चिन्हित कर एफआईआर दर्ज करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
