धनबाद(DHANBAD): धनबाद के पेयजल घोटाले में 11 अफसर ,अट्ठारह ठेकेदारों पर मुकदमा हुआ है. शुक्रवार को धनबाद की एसीबी की टीम ने यह मुकदमा दर्ज की है. आरोपियों में 11 अधिकारी और अट्ठारह ठेकेदार शामिल है. मुख्यमंत्री स्वजलधारा योजना में वर्ष 2010 से लेकर 2014 तक हुए घोटाले के मामले में यह कार्रवाई की गई है.योजनाओं की सोशल ऑडिट कराने पर पता चला कि केवल 40% काम के बाद ही ठेकेदारों को पूरा भुगतान कर दिया गया.इसमें पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी गलत तरीके से भुगतान करने में शामिल है .योजना के तहत उच्च प्रवाही नलकूप लगाने के लिए विभिन्न ठेकेदारों को 4.85 करोड़, साधारण नलकूप लगाने के लिए 1.65 करोड़ और शॉक पीट निर्माण के लिए 4.94 करोड़ का भुगतान किया गया था. मगर कई जगह कल लगे ही नही,और नहीं शोक पीट का निर्माण हुआ. रिपोर्ट के अनुसार अन्य निर्माण में भी भारी गड़बड़ी की गई. शिकायत तो पहले की थी लेकिन संचिका रुकी पड़ी थी लेकिन मुख्यमंत्री से आदेश मिलने के बाद एसीबी ने कार्रवाई शुरू कर दी है. अब देखना है कि इस मामले की जांच कब तक पूरी होती है और गड़बड़ी करने वालो के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद