देवघर(DEOGHAR): संयुक्त कृषि भवन में जिला स्तरीय कृषि मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस मेले में विभिन्न विभागों को के दर्जनों स्टॉल लगाए गए. स्टॉल पर किसानों को कई जानकारियां दी गई.इस मेले के आयोजन से क्षेत्र के किसानों में उत्साह है. मेले में उन्नत किसम की खेती के बारे में भी लोगों को जानकारी मिली. मेले का उदघाटन कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर मंत्री बादल ने कहा कि झारखंड सरकार किसानों के हित में काम कर रही है ,अभी झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना के तहत देवघर जिले में लगभग 101923 किसानों को उनके खाते में 3500 रुपये भेजा गया है. बचे हुए शेष किसानों के खाते में जल्द ही पैसा DBT के माध्यम से भेजा जा रहा है.
इन विभागों के लगाए गए स्टॉल
कृषि मेला सह कृषि प्रदर्शनी में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, आत्मा, भूमि संरक्षण, कृषि विज्ञान केंद्र सुजानी, जेएसएलपीएस, अभिवृत्ति फाउंडेशन, जिला गव्य विकास, जिला पशुपालन विभाग, जिला मत्स्य विभाग, एक्शन एसोसिएशन देवघर, लालजी मशरूम देवीपुर, आदि के स्टाल लगे हुए थे. लोगों ने अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया. लगभग 90 किसानों को जिन्होंने अपनी फसल की प्रदर्शनी जिसमे सब्जी, फूल एवं औषधीय पौधा का लगाया था उन्हें बेहतर उत्पादन पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में कृषि यंत्र दिया गया.
ये सभी रहे मौजूद
इस मौके पर पूर्व मंत्री सुरेश पासवान,जीप अध्यक्ष किरण कुमारी,राजद,कांग्रेस और झामुमों के नेता सहित जिला कृषि पदाधिकारी,जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी ,जिला मत्स्य पदाधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ,आत्मा, जेएसएलपीएस प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा