साहिबगंज(SAHEBGANJ):झारखंड के साहिबगंज जिले में ईडी के जाने के बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया हैं. मौजा भवानी चौकी में जिला खनन टास्क फ़ोर्स की टीम ने चार अवैध क्रशर के ध्वस्त कर दिया है.ईडी के की रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद अवैध उत्खनन और परिवहन मामले मे डीसी राम निवास यादव के निर्देश पर जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने अवैध पत्थर सह क्रेशर माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरूकर दिया हैं.डीसी रामनिवास यादव के निर्देश पर सदर एसडीओ राहुल-आनंद के नेतृत्व में मंडरो अंचल क्षेत्र पर स्थित भवानी चौकी मौजा में अवैधरूस से संचालित चार क्रेशर मशीन पर बुलडोजर चलाकर जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने ध्वस्त कर दिया है.
छापेमारी में कई अधिकारी मौजूद
वहीं छापेमारी कर पदाधिकारियों का कहना है कि जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने सबसे पहले दस्तावेजों की जांच पड़ताल करना शुरू किया.लेकिन क्रशर प्लांट में कोई मौजूद नहीं था.इस वजह से जिला खनन टास्क फ़ोर्स की टीम ने भवानीचौकी मौजा में संचालित चार अवैध क्रशर मशीन को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है.इस दौरान डीएमओ विभूति कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे थे.जिसके बाद जिले में पत्थर कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.