रांची (RANCHI): हटिया क्षेत्र के सिंहमोड़ स्थित विजेता इंक्लेव अपार्टमेंट में रहने वाली एक बुजुर्ग दिव्यांग महिला की उनके ही फ्लैट में गला रेतकर हत्या कर दी गई. शुक्रवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया और अलमारी में रखे लाखों के जेवरात व नकदी लेकर भाग निकले. मृतका की पहचान 60 वर्षीय विश्वासी हन्ना तिरू के रूप में हुई है. वह कई सालों से फ्लैट में अकेले रह रही थीं.
घटना की जानकारी मिलते ही जगन्नाथपुर थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची. टीम ने घर से खून से सना ब्लेड, उंगलियों के निशान सहित अन्य साक्ष्य बरामद किए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया और बाद में परिवार को सौंप दिया. मृतका के भतीजे अनिल कुमार तिरू की शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है.
अनिल ने बताया कि शुक्रवार शाम वह खाना देने फ्लैट पहुंचे तो दरवाजा खुला मिला. अंदर जाकर देखा तो चाची फर्श पर खून से लथपथ पड़ी थीं. उनके गले पर तेज धारदार ब्लेड से हमला किया गया था. अलमारी टूटी थी और जेवर-नकदी गायब थे. इससे साफ है कि वारदात लूट की नीयत से की गई है.
अनिल के अनुसार, उनके चाचा स्टीफन तिरू मेकॉन से 2022 में रिटायर हुए थे. 2024 में उनका निधन हो गया, जिसके बाद विश्वासी अकेली रहती थीं. उनके पैर काम नहीं करते थे और वे वॉकर की सहायता से चलती थीं. परिजन रोजाना खाना-पानी देने आते थे.
जगन्नाथपुर थानेदार दिग्विजय सिंह ने बताया कि विश्वासी के पास एक कार थी और एक चालक उन्हें जरूरत पड़ने पर ले जाता था. एक महीने पहले चालक कार लेकर चला गया था और उसका मोबाइल अब बंद है. पुलिस जल्द ही चालक के घर पहुंचकर पूछताछ करेगी. इसके अलावा मेकॉन कॉलोनी की सलोमी होरा और परिवार के अन्य लोगों से भी पूछताछ की जाएगी. पुलिस कई कोणों से जांच कर रही है.
