जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में 5 जून सोमवार के दिन राशन डीलर एसोसिएशन की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर डीसी कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना और जोरदार प्रदर्शन किया गया. इसमें जिले भर से लगभग सैकड़ों राशन डीलर शामिल हुए. और डीसी को मांग पत्र सौंपा.
विभिन्न मांगों को लेकर राशन डीलर एसोसिएशन का धरना
वहीं राशन डीलर एसोसिएशन के महामंत्री ने कहा कि बिना कोई वजह बताये 10 राशन डीलरों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. जिसका विरोध पूरे झारखंड में हो रहा है. अबिलम्ब सभी 10 डीलरों का लाइसेंस निर्गत किया जाये. साथ ही 7 मांगों को लेकर एसोसिएशन ने मांग पत्र डीसी को दिया गया.
मांगे नहीं मानने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी
इसके साथ रासन डीलर एसोसिएशन का कहना है कि बिना किसी नोटिस के किसके इशारे पर डीसी रासन डीलरों पर कर्रवाई कर रहीं हैं. एसोसिएशन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इनकी मांगो को जल्दी नहीं मानी गई, तो जुलाई महीने से सभी रासन डीलर रासन का उठाव बंद कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा