धनबाद(DHANBAD): धनबाद के एसएसएलएनटी महिला कॉलेज का सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो बहुत जल्द अलग साइंस ब्लॉक मिल जाएगा. इस ब्लॉक में कई तरह की सुविधा रहेगी. राज्य मंत्रिमंडल से मंजूरी के बाद झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम ने साइंस ब्लॉक निर्माण के प्रयास शुरू कर दिए हैं. निगम ने भवन निर्माण के संबंध में विज्ञापन जारी कर ई कोटेशन मांगा है. प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद 2024 में साइंस ब्लॉक का निर्माण शुरू होने की संभावना है.
कॉलेज में 37.47 करोड़ की लागत से साइंस ब्लॉक बनाने का प्रस्ताव है. इसके लिए राज्य मंत्रिमंडल ने पहले ही प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. भवन छह मंजिला होगा. इतना ही नहीं, यह भी उम्मीद है कि नए साल में एसएसएलएनटी में पीजी में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इस कॉलेज समेत 3 डिग्री कॉलेज में पूर्व कुलपति के कार्यकाल में पीजी की पढ़ाई बंद कर दी गई थी. नए कुलपति की अध्यक्षता में हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में नामांकन पर लगी रोक को हटा लिया गया है. अब सिंडिकेट से प्रस्ताव पारित होते ही पीजी में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो