धनबाद (DHANBAD) : धनबाद जिले में उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रमों में प्रोटोकॉल का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. सांसद और विधायक लगातार इसकी शिकायतें कर रहे हैं. ऐसे ही एक मामले को लेकर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता पर कार्रवाई हो गई है. इस कार्रवाई से ऐसा लगता है कि अब उद्घाटन शिलान्यास कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा अधिकारियों को भारी पड़ सकती है. बता दें कि धनबाद के सांसद पीएन सिंह ने उपायुक्त से शिकायत की थी कि भूली के शिलान्यास कार्यक्रम में उन्हें निमंत्रित नहीं किया गया. इस शिकायत को उपायुक्त ने गंभीरता से लिया और कार्यपालक अभियंता के खिलाफ शो कॉज नोटिस जारी कर अगले आदेश तक उनके वेतन के भुगतान पर रोक लगा दी है.
24 घंटे के अंदर जवाब देने का निर्देश
सूत्रों के अनुसार डीसी ने कार्यपालक अभियंता को 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा था. विभागीय सूत्रों के अनुसार कार्यपालक अभियंता ने जवाब दे दिया है. अब देखना है कि इसमें आगे क्या कार्रवाई होती है. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा भूली बस्ती में 12 दिसंबर को एक सड़क के निर्माण का शिलान्यास कार्यक्रम किया गया था. विशेष प्रमंडल द्वारा सांसद को आमंत्रित नहीं किया गया था. आमंत्रण नहीं मिलने से नाराज सांसद ने 18 दिसंबर को डीसी को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी प्रकट की थी और इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताया था. इसके बाद यह कार्रवाई हुई है. देखना होगा कि आगे इस कार्रवाई से अधिकारी प्रोटोकॉल का पालन करते हैं अथवा जनप्रतिनिधियों की नाराजगी इसी तरह बनी रहती है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद