धनबाद(DHANBAD): धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र में सक्रिय चेन लुटेरों ने पुलिस को सीधी ललकार दी है. अपराधियों ने झारखंड कैडर के आईपीएस और एडीजी नवीन कुमार सिन्हा की माता विमला सिंह के गले से सोने की चेन झपट ली है. यह घटना शनिवार को सरायढेला नीलांचल कॉलोनी में घटी है. घर के बगल में स्थित मंदिर में उनकी मां पूजा करने के लिए गई थी. घर लौटने के क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने उनकी चेन झपट ली. घटना की सूचना के बाद तो पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे. सरायढेला थाना प्रभारी भी घटनास्थल पर पहुंचे, डीएसपी लॉ ऑर्डर भी पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने नवीन कुमार के पिता से घटना की जानकारी ली. नवीन कुमार फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं .
घटना के बाद तो घनघनाने लगे फ़ोन
इस घटना के बाद तो धनबाद से लेकर रांची तक के अधिकारियों के फोन घनघनाने लगे. पुलिस सक्रिय हुई और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंघाला जा रहा है. फिलहाल कोई सूत्र हाथ नहीं लगे हैं लेकिन यह तो कहा ही जा सकता है कि हाल-फिलहाल के दिनों में चेन छिनतई की घटनाएं काफी अधिक हो रही है. चोरो के मंसूबे सातवें आसमान पर है. वारदात जब पुलिस अधिकारी की मां के साथ हुआ है तो पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है. सूत्र बताते हैं कि 3 साल पहले भी नवीन कुमार के नीलांचल कॉलोनी स्थित घर पर चोरों ने धावा बोला था.
11 जनवरी 2020 की रात घर में हुई थी चोरी
11 जनवरी 2020 की रात चोरों ने उनके घर को निशाना बना कर सामान वगैरह ले गए थे. उनके पिता अपना इलाज कराने पुत्र नवीन कुमार के पास गए थे. जो भी हो चेन छिनतई की घटनाएं , खासकर महिलाओं को परेशान कर दिया है. अधिकांश महिलाएं तो सड़क पर निकलने के पहले घर में ही चेन खोल कर रख देती है. लेकिन गलती से अगर कोई निकल गई तो वह चेन लुटेरों का निशाना बन जाती है. बाइक सवार अपराधी पहले महिलाओ के आगे -पीछे बाइक दौड़ाते है, फिर मौका ताड़ कर चेन छीनकर हाई स्पीड में चलते बनते है. जब तक कोई कुछ समझते ,तब तक बाइक सवार काफी दूर निकल जाते है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो