धनबाद (DHANBAD) : गर्मी की दस्तक के साथ ही धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक बड़ी चोरी का खुलासा हुआ है. गर्मी नहीं आती तो यह खुलासा शायद नहीं होता. आप पूछ सकते हैं कि गर्मी से चोरी का क्या मतलब? लेकिन सच्चाई यही है कि जब एसी चलाने का प्रयास हुआ तो पता चला कि चोरों ने पाइप और तार काट लिए है. चोरों की इस करतूत ने अस्पताल के सुरक्षा इंतजाम पर भी सवाल खड़े कर दिए है. दरअसल, धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीजी ब्लॉक में दो दर्जन से अधिक एसी की पाइप और तार काट लिए गए है. यहां अधिकांश एसी बंद पड़े है. कोरोना के दौरान पीजी ब्लॉक की एक बिल्डिंग में कोविड सेंटर बनाया गया था. उसे दौरान वहां सभी कमरों में एसी लगाए गए थे.
कोविड के बाद उस बिल्डिंग में मेडिकल कॉलेज का नेत्र रोग, दंत रोग, चर्म रोग, मनोरोग, कैंसर आदि के ओपीडी शुरू किए गए. बरसात और उसके बाद ठंड में तो किसी को एसी की याद नहीं आई. लेकिन अब जब गर्मी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है तो डॉक्टरो का ध्यान एसी पर गया. कोई एसी काम नहीं कर रहे थे. जब जांच की गई तो अधिकांश की पाइप और तार गायब थे. सभी काट लिए गए थे. इसकी सूचना अब प्रबंधन और पुलिस को दी गई है. बिल्डिंग में स्प्लिट एसी लगे है. यह पीजी बिल्डिंग 6 मंजिला है. नीचे से पाइप काटना संभव नहीं, निश्चित रूप से कर ऊपर चढ़कर इस घटना को अंजाम दिया गया होगा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो