धनबाद(DHANBAD): धनबाद के 6 विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. अब ईवीएम के साथ पोलिंग पार्टियां स्ट्रांग रूम पहुंचने लगी है. जिला प्रशासन से मिले आंकड़े के अनुसार धनबाद जिले में कुल 63.39 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें आगे कुछ बदलाव भी संभव है. लेकिन आंकड़े के अनुसार सबसे कम मतदान धनबाद विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. यहां पोलिंग 52.31% हुई है. इसके बाद झरिया का नंबर आता है, जहां 55.23% मतदान हुआ है.
फिर बाघमारा में 64.01% वोटिंग हुई है. सबसे अधिक वोटिंग टुंडी विधानसभा में हुई है, जिसका आंकड़ा 71.12% है. निरसा में 70.25% और सिंदरी में 70. 8 7% वोटिंग हुई है. मतलब साफ है कि इस बार भी ग्रामीण क्षेत्र से मतदाता अधिक निकले. जबकि शहरी क्षेत्र के मतदाता सुस्त रहे. धनबाद, झरिया क्षेत्र को शहरी क्षेत्र में गिना जाता है, जबकि बाघमारा कोलियरी का इलाका है. फिर भी यहां मतदान प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र को छू नहीं सका. सबसे अधिक पोलिंग टुंडी क्षेत्र में होने का मतलब है कि ग्रामीणों में वोटिंग के प्रति उत्साह अभी भी बना हुआ है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो