धनबाद(DHANBAD): गोविंदपुर में एनएच- 19 पर मंगलवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के विश्वाडीह निवासी संगीता कुमारी। (50) की मौत हो गई. बताया जाता है कि संगीता कुमारी अपने पति सुनील कुमार सिंह के साथ स्कूटी से गोविंदपुर पहुँची थीं. स्कूटी रोकने के बाद वह पैदल ही सड़क क्रॉस करने लगी. बता दें कि वह लगभग सड़क पार कर हीं चुकी थीं की तभी अचानक तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया.
टक्कर इतनी भीषण थी कि संगीता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनके सिर में गहरी चोट आई. मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को तुरंत धनबाद के एसएनएमएमसीएच भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
पति सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी ने कहा था कि वह पैदल ही सड़क पार कर लेगी. वह क्रॉस कर ही रही थीं कि हाईवा चालक ने अचानक वाहन को मोड़ा और उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद हाईवा चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने एनएच पर घट रही लगातार दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से सख्त निगरानी और स्पीड कंट्रोल की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट: नीरज कुमार
