TNP DESK- चिरकुंडा थाना क्षेत्र के सोनार डंगाल निवासी ITBP जवान गौतम कुमार यादव का पार्थिव शरीर रविवार देर शाम जैसे ही चिरकुंडा पहुंचा, पूरा इलाका परिजनों के चीत्कार से गूंज उठा. शव वाहन के घर के पास पहुंचते ही परिजनों का करुण विलाप फूट पड़ा। उनकी पत्नी, माता-पिता और दो छोटे बच्चों को संभालना मुश्किल हो गया था. ग्रामीणों ने बताया कि किसी को भी पहले विस्तृत जानकारी नहीं थी, सारी स्थिति उनके पार्थिव शरीर के पहुंचने पर ही स्पष्ट हुई और पूरे इलाके में मातम छा गया.
सैकड़ों की संख्या में लोग तिरंगा हाथों में लिए सड़क पर उतर आए. ‘भारत माता की जय’ और ‘गौतम अमर रहें’ के नारों के बीच शव को शहीद चौक से गुजरते हुए उनके पैतृक घर गांजा गली लाया गया. वहां पहुंचते ही कोहराम मच गया. महिलाओं की सिसकियाँ और बच्चों का रोना सुनकर हर कोई भावुक हो उठा. ग्रामीणों ने बताया कि गौतम बेहद शांत और संजीदा स्वभाव के थे, इसलिए उनकी मौत ने सभी को अंदर तक झकझोर दिया है.
गौतम की मौत बिहार के पश्चिम चंपारण स्थित श्रीनगर थाना क्षेत्र के कोहड़ा भवानीपुर स्कूल परिसर में हुई, जहां वह चुनावी ड्यूटी में तैनात थे. पुलिस के मुताबिक उन्होंने अपनी सर्विस LMG से खुद को गोली मारी थी, हालांकि आत्महत्या के कारणों की जांच जारी है. वरिष्ठ अधिकारी लगातार मामले पर नजर बनाए हुए हैं.
जानकारी के अनुसार झारखंड रांची ITBP अधिकारियों की उपस्थिति में सोमवार सुबह चिरकुंडा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
रिपोर्ट: नीरज कुमार
