धनबाद(DHANBAD): धनबाद बाईपास रोड पर शनिवार की दोपहर स्कूल बस से गिरकर एक छात्र की मौत हो गई. छात्र का नाम नवीन कुमार बताया गया है और वह दसवीं कक्षा का छात्र था. शनिवार को परीक्षा देकर हॉस्टल लौट रहा था, तभी यह घटना हो गई. बस में सवार बच्चों के अनुसार चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, ब्रेक लगने से बस में तेज हलचल हुई. खलासी ने गेट खुला ही रखा था, उस हलचल के बाद छात्र गेट से बाहर जमीन पर गिर पड़ा. छात्र को तत्काल प्रगति नर्सिंग होम ले जाया गया, वहां से उसे अशर्फी अस्पताल भेजा गया, फिर धनबाद के SNMMCH भेजा गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक छात्र महर्षि विद्यापीठ का छात्र था.
हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था छात्र
वह हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. बोकारो में रहने वाले उसके अभिभावकों को सूचना दे दी गई है. इस संबंध में स्कूल के मैनेजर का कहना है कि बाईपास रोड में स्कूल की टीचर उत्तरी ही थी और बस आगे बढ़ गई. इस बीच सामने से गाड़ी आता देख ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारा, उसके बाद मृतक छात्र गेट से नीचे गिर गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यहां एक बार फिर बच्चों के साथ स्कूली बस में खिलवाड़ की बातें सामने आ रही है. कोई कह रहा है कि खलासी उतर कर पानी पीने चला गया था और बस खुल गई थी. फिर ब्रेक मारने के बाद यह घटना घटी. कोई कह रहा है कि अभी खलासी गेट बंद करने की तैयारी में ही था कि चालक ने ब्रेक लगाई और यह घटना घट गई.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद