धनबाद(DHANBAD): गणतंत्र दिवस के दिन यानी 26 जनवरी को सरस्वती पूजा है. पंडित बताते हैं कि इस बसंत पंचमी पर चार शुभ संयोग बन रहे हैं. यह शुभ संयोग विद्यार्थियों पर असीम कृपा बरसाएंगे, धनबाद शहर के गली-मोहल्लों में पंडाल बनाकर प्रतिमा स्थापित की जाएगी. कहीं-कहीं तो रेडीमेड पंडाल भी तैयार किए जा रहे हैं. तालाब-सरोवर के बीच में भी माता की प्रतिमा स्थापित होगी. सरस्वती पूजा को लेकर कोयलांचल में तैयारियां तेज है. बंगाल के कारीगर धनबाद पहुंचकर प्रतिमा को अंतिम रूप दे रहे हैं.
इस बार अलग-अलग आकार और प्रकार की मूर्तियां बन रही है. मूर्तियां 10 फीट की भी हैं और 2 फीट की भी. इस बार जिला प्रशासन ने साउंड सिस्टम पर प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि धनबाद जिला डेकोरेटर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को एसडीएम से मिला और रोजी रोटी की दुहाई देते हुए सरस्वती पूजा में छोटा साउंड सिस्टम बजाने की अनुमति मांगी है. धनबाद के स्कूल-कॉलेज में विशेष तयारी की जा रही है.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह के साथ संतोष