धनबाद(DHANBAD): धनबाद नगर निगम अब खुद यूजर टैक्स वसूल करेगा. यूजर टैक्स डोर टू डोर सफाई के बदले लिया जाता है. फिलहाल निगम ने जिस एजेंसी को काम दिया था, उसका परफॉर्मेंस सही नहीं है. लक्ष्य से मात्र 10 परसेंट भी वसूली एजेंसी नहीं कर पाई है. इसके बाद पहली अप्रैल से एजेंसी को काम बंद करने का निर्देश दिया गया है. नई एजेंसी की बहाली तक नगर निगम खुद यूजर चार्ज की वसूली करेगा.
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के एवज में यूजर चार्ज निर्धारित
धनबाद नगर निगम ने 24 अगस्त 2022 को रितिका प्रिंटेक प्राइवेट लिमिटेड, रांची को धनबाद में डोर टू डोर सफाई के लिए काम सौंपा था. नगर निगम ने कंपनी को लगभग 9 करोड रुपए का वार्षिक लक्ष्य दिया था. लेकिन कंपनी ने एक साल में मात्र 96 लाख रुपए ही वसूल पाई. इससे पहले निगम ने उसे पत्र जारी किया था, जिसमें यूजर चार्ज वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया गया था. लेकिन एजेंसी द्वारा काम में सुधार नहीं लाने की वजह से उसे हटाने का आदेश दिया गया है. सरकार ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के एवज में यूजर चार्ज निर्धारित किया है और निगम को उसके अनुसार वसूली करनी है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवास से₹20, LIG से 30 रुपए, एमआईजी से ₹50 ,एचआईजी से ₹80, होटल गेस्ट हाउस से 1000 से 15000, ढाबा से 350, धर्मशाला से 800, रेस्टोरेंट से 15 00, बेकरी फूड आउटलेट से 1000, मिठाई दुकान से 1000, फास्ट फूड दुकान से 500, ठेला खोमचा से 200, चाय,पान दुकान से 100, किराएदार से 60, शॉपिंग कांप्लेक्स से 2 से 10000, सिनेमा घर से 5000, मेन मार्केट दुकान से 1000, स्ट्रीट दुकान से 250, गोदाम से 1500, सब्जी फल दुकान से ₹200 वसूली का सरकार का आदेश है. इसी दर से वसूली की जाती है. हालांकि डोर टू डोर कलेक्शन जब निगम ने शुरू किया था तो उस समय विवाद भी हुआ था. पूर्व नगर आयुक्त ने कई जगह पर सफाई कार्य बंद करा दिया था और कहा था कि जब तक डोर टू डोर कलेक्शन का भुगतान लोग नहीं करेंगे, सफाई नहीं होगी. इसको लेकर कई जगह विवाद हुए थे. धनबाद स्टेशन रोड में लगभग 10 दिन तक सफाई कार्य बंद रहा था, फिर बाद में स्थिति सामान्य हुई थी.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो