धनबाद (DHANBAD) : होली के ठीक पहले कुकिंग गैस में मूल्य वृद्धि को लोग पचा नहीं पा रहे हैं. धनबाद में शुक्रवार को महिला कांग्रेस सड़क पर उतरी और सीधे पहुंच गई भाजपा कार्यालय, कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की गई, मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग की गई, नहीं करने पर बड़ा आंदोलन खड़ा करने की चेतावनी दी गई. लगातार दाम बढ़ोतरी से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. आम जनता तो लाचार और विवश है, उनकी आवाज सुनता कोई नहीं है. शुक्रवार को धनबाद जिला महिला मोर्चा ने भाजपा के धनबाद कार्यालय पर प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार को निशाने पर लिया, उनका कहना था कि गृहणी और आमजन को परेशान करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ताबड़तोड़ मूल्य वृद्धि कर रही है.
अब पानी सिर से ऊपर बह रहा है ,बर्दाश्त करना मुश्किल
अब पानी सिर से ऊपर बहने लगा है. बर्दाश्त करना संभव नहीं है. महिलाएं हाथ में तख्तियां ले रखी थी. यह पूछने पर कि भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन क्यों, के जवाब में आंदोलनकारियों का कहना था कि प्रदेश के निर्देश पर यह सब किया जा रहा है. यह प्रदर्शन लोगों की आवाज है और इस आवाज को दबाने की कोशिश की गई तो बड़ा आंदोलन खड़ा होगा. यह बात सही है कि महंगाई लगातार बढ़ रही है. कोई भी ऐसे सामान नहीं है, जिनमें लगातार मूल्य वृद्धि नहीं हो रही है. उत्पादन मूल्य से अधिक बाजार में लाने को ढुलाई लग जा रही है. नतीजा है कि दुकानदार भी लाचार हैं और खरीदार भी परेशान , अभी झारखंड में खाद्यान्न पर कर को लेकर हड़ताल थी. 2% अतिरिक्त कर लगाया जा रहा है. झारखंड सरकार से पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट कम करने की लगातार मांग की जा रही है. बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है. यानी सरकारें राज्य की हो अथवा केंद्र की, जनता के हालात पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
रिपोर्ट : संतोष कुमार, धनबाद