धनबाद(DHANBAD): धनबाद लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है. एनडीए और इंडिया ब्लॉक की ओर से प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है. मार्क्सवादी समन्वय समिति व निर्दलीय सहित कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र अब तक दाखिल कर दिया है. अंतिम दिन सोमवार को कम से कम सात लोगों के नामांकन करने का अनुमान लगाया जा रहा है.
9 मई के दिन 3 बजे तक नामांकन वापसी का समय
धनबाद लोकसभा चुनाव के लिए 25 लोगों ने नामांकन का पर्चा खरीदा है. अगर पर्चा लेने वाले सभी लोगों ने नामांकन दाखिल किया तो अंतिम दिन 7 नामांकन पत्र दाखिल हो सकते हैं. नामांकन के लिए दिन के 11 से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित है. 3 बजे के बाद नामांकन की अनुमति नहीं होगी. लेकिन यह भी तय है कि दिन के 3 बजे तक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी के कक्ष तक पहुंचने वाले सभी प्रत्याशियों को नामांकन का मौका दिया जाएगा. अंतिम दिन बड़ी संख्या में नामांकन के अनुमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े उपाय किए हैं. नामांकन पत्रों की जांच के लिए 7 मई की तिथि निर्धारित है. 9 मई के दिन 3 बजे तक नामांकन वापसी का समय है. इसके बाद अंतिम रूप से धनबाद लोकसभा के प्रत्याशियों की सूची तैयार होगी.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो