धनबाद(DHANBAD): धनबाद में अब चुनावी माहौल दिखने लगा है .अभी तो इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार की घोषणा भी नहीं हुई है, लेकिन माहौल नरम-गरम बनने लगा है. जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय धनबाद में कैंप कर रहे हैं. समर्थकों की राय ले रहे हैं. कह रहे हैं कि धनबाद के लोग अगर तन, मन, धन से मदद करें तो वह धनबाद लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.भय के माहौल को समाप्त कर सकते हैं .
सरयू राय कहते हैं कि 2019 में जमशेदपुर पूर्वी में भी धनबाद जैसा ही माहौल बना था और लोगों के अनुरोध पर वहां निर्दलीय चुनाव लड़े और जीते भी. 2019 में उन्होंने फिलहाल ओडिसा के गवर्नर रघुवर दास को जमशेदपुर पूर्वी से पराजित किया था.
गैंगस्टर प्रिंस खान ने दी धमकी
इधर, गैंगस्टर प्रिंस खान ने सरयू राय और उनके समर्थक कृष्णा अग्रवाल को ऑडियो जारी कर धमकी दी है .विधायक सरयू राय ने इसकी सूचना धनबाद के एसएसपी को दे कर कार्रवाई की मांग की है .पुलिस कार्रवाई कर रही है. कृष्णा अग्रवाल को सुरक्षा दे दी गई है. जो भी हो, लेकिन चुनाव के पहले धनबाद में चुनाव का माहौल दिखने लगा है.
उम्मीदवार घोषणा होने के बाद पहली बार भाजपा की ओर से धनबाद लोकसभा की बैठक
शनिवार को उम्मीदवार घोषणा होने के बाद पहली बार भाजपा की ओर से धनबाद लोकसभा की बैठक की गई .इस बैठक में सांसद और विधायक मौजूद रहे. संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह की भी मौजूदगी रही. कार्यकर्ताओं से अपील की गई की पिछले लोकसभा चुनाव से इस बार 10% वोट बढ़ाकर रिकार्ड मतों से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को विजई बनाएं. बैठक के बाद संगठन महामंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष ने एक स्वर में कहा कि धनबाद भाजपा में कहीं कोई विरोध नहीं है. एक जुट होकर भाजपा के सभी नेता और कार्यकर्ता ढुल्लू महतो को जिताने के काम में लग चुके हैं. प्रतिपक्ष के नेता ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस को तो लड़ने के लिए उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे हैं. ढुल्लू महतो से पूछने पर कहा कि सरयू राय अभिभावक हैं .अगर धनबाद से चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उनका स्वागत है .इस बैठक में संगठन मंत्री, नेता प्रतिपक्ष के अलावे सांसद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक राज सिन्हा, विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ,भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो सहित अन्य नेता मौजूद थे. यह बैठक धनबाद और बोकारो में की गई. धनबाद लोकसभा में बोकारो और चंदनकियरी विधानसभा क्षेत्र भी आते हैं .इसलिए चार विधानसभा की बैठक धनबाद में की गई और दो विधानसभा की बैठक बोकारो में हुई. जो भी हो लेकिन सभी दलों के उम्मीदवारों की घोषणा के पहले ही धनबाद में चुनाव का नरम गरम माहौल दिखने लगा है.
रिपोर्ट:धनबाद ब्यूरो