धनबाद : निरसा थाना पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भालजोरिया गांव में छापामारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. सोमवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए निरसा एसडीपीओ रजत मानिक बाखला ने बताया कि उक्त कार्रवाई वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात की गई. थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो आरोपी जगजीत सिंह उर्फ जीता सिंह के पक्के मकान में अवैध अंग्रेजी और देशी शराब की बिक्री चल रही थी.
घर के अंदर टेबल-कुर्सियां लगी थीं तथा आधी भरी शराब की बोतलें, ग्लास और सिगरेट के पैकेट बिखरे मिले. पूछताछ में आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके कमरे में लगे पलंग के अंदर से नविभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब, बीयर, देशी शराब और लगभग नौ लीटर महुआ शराब बरामद की. बरामद शराब के संबंध में आरोपी कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका.
पुलिस ने सभी अवैध शराब को जब्त करते हुए आरोपी जगजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अवैध शराब बिक्री का आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी दो कांड दर्ज हैं. निरसा पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.
रिपोर्ट नीरज कुमार
