धनबाद(DHANBAD): धनबाद के घनुडीह में सोमवार की दोपहर भारी बवाल हुआ. फायरिंग में एक व्यक्ति के घायल होने की बात कही जा रही है. उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद के SNMMCH में भर्ती कराया गया है. पूरा विवाद ब्लास्टिंग के बाद उड़े पत्थरों को लेकर हुआ. बताया जाता है की कुजामा में एटी देवप्रभा आउटसोर्सिं में ब्लास्टिंग के बाद पत्थर का टुकड़ा उड़ कर आसपास के घरों में चला गया. इसके बाद ग्रामीण एकजुट होकर आउटसोर्सिंग कंपनी में शिकायत करने गए. काम बंद करने की मांग करने लगे. लेकिन बात बिगड़ गई. मारपीट और हवाई फायरिंग तक बात चली गई. एक दो महिलाओं को भी चोटे आई है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ वह धरना पर बैठ गई.
ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई महीनो से पत्थर उड़ने की शिकायत आउटसोर्सिंग मैनेजमेंट से वह करते आ रहे है. आज भी शिकायत करने ही गए थे लेकिन उनके साथ मारपीट की गई. उन्हें भगाने के लिए फायरिंग की गई. इस घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है. SNMMCH में पहुंचे ग्रामीणों ने शिकायत की कि हमेशा उनके घरों पर ब्लास्टिंग के बाद पत्थर गिरते है. जब भी शिकायत करने जाते है तो उन्हें डराया -धमकाया जाता है. घटना के बाद कई थानों की पुलिस को घटनास्थल पर बुला लिया गया है. झरिया विधायक भी ग्रामीणों के साथ धरना पर बैठ गई है. बीसीसीएल के कुजामा अ के समीप आउटसोर्सिंग संचालित है. ग्रामीणों का कहना है कि आउटसोर्सिंग में ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर उड़ने से उन्हें उनके घर क्षतिग्रस्त हुए है.