धनबाद(DHANBAD): धनबाद में चोरी के कोयले की खरीद बिक्री में अब दबंग घरानों की एंट्री वो भी रुपया,दो रुपया किलो कोयले की खरीद और बिक्री के लिए. जी हां, कोयलांचल में पहली बार कोयला चुराने वाले या चुनने वाले लोगों को 2 रुपया किलो भी कीमत नहीं देंगे, कम कीमत पर कोयला देना होगा, इसी सवाल पर शनिवार की शाम धनबाद के सिजुआ में हुई फायरिंग में एक युवक की जान चली गई.दो को पीट कर घायल कर दिया गया. उसके बाद तो हालात संभालने में पुलिस के पसीने छूट गए. भीड़ बेकाबू थी. आरोपियों के घर पर हमला करने को उतावली थी. लाश रखकर रोड जाम कर रही थी. आगजनी कर रही थी. लेकिन पुलिस ने धैर्य और साहस के साथ स्थिति पर किसी तरह काबू पाया.
चोरी के कोयले की खरीद बिक्री में दबंग घरानों की एंट्री!
वहीं फायरिंग करने के आरोप में मजदूर नेता स्वर्गीय सकलदेव सिंह के भाई दून बहादुर सिंह के पुत्र सनी सिंह और स्वर्गीय नागेंद्र सिंह के पुत्र प्रकाश सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिस युवक की मौत हुई है, उसकी उम्र लगभग 18 वर्ष बताई गई है. उसका नाम साहिल था. सिजुआ 10 नंबर में शनिवार की शाम कोयला तस्करी में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान पांच चक्र गोलियां चली. जिसमें एक गोली साहिल को लगी. उसे कतरास के निचितपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सिजुआ फायरिंग में दून बहादुर सिंह का बेटा हिरासत में
इसके बाद तो आक्रोशित लोगों ने धनबाद कतरास मार्ग को सिजुआ मोड़ के पास जाम कर दिया. पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाह रही थी, लेकिन भीड़ ले जाने देने को तैयार नहीं थी. सिजुआ मोड पर शनिवार की शाम हुई घटना ने चौंकाया है. सवाल उठाया है कि क्या अब कोयला चोरी के काम में भी दबंग घराने की एंट्री हो गई है. बीसीसीएल के कतरास एरिया के अधीन सि जुआ सीडिंग के समीप संचालित CHP से बड़े पैमाने पर कोयला चोरी होती है.
गरीब लोग दिनभर कोयला चुनकर इकट्ठा करके फिर 2 रुपया किलो की दर से बेच देते हैं
यहां के गरीब लोग दिनभर कोयला चुनकर इकट्ठा करते हैं और फिर 2 रुपया किलो की दर से कोयला तस्करों को बेच देते हैं. इसी कोयले की खरीद को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. फायरिंग करने का जिन पर आरोप है, उनके संबंध में कहा जाता है कि वह लोग 2 रुपया किलो भी कोयले का मूल्य देना नहीं चाहते थे. इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था और फिर शनिवार को दबंग घराने के युवकों ने पहुंचकर पहले तो लाठी डंडे से पिटाई की, उसके बाद गोली चला दी. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. उसके बाद तो भीड़ का गुस्सा संभालने में पुलिस को नाकों चने चबाने पड़े .टायर जलाकर सड़क जाम कर दी गई थी.
रिपोर्ट-सत्यभूषण सिंह