धनबाद(DHANBAD): निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा स्थित लतीफ बाबू तलाब के पास शनिवार की अहले सुबह एसडीपीओ पितांबर सिंह खेरवार के नेतृत्व में सीआईएसएफ, निरसा पुलिस और ईसीएल की सुरक्षा टीम द्वारा हजारों की संख्या में बोरे में भरकर रखा अवैध कोयला जब्त किया गया. पुलिस की इस कार्रवाई से कोयले के अवैध कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. वहीं पुलिस इस कारोबार से जुड़े लोगों की बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है. वहीं खुले में हजारों की संख्या में कोयला भरा बोरा मिलना निरसा पुलिस की विफलता को दर्शाता है. जबकि पिछले कुछ दिनों से लगातार निरसा एसडीपीओ पितांबर सिंह खेरवार, निरसा पुलिस और सीआईएसएफ ने अवैध कोयला व्यापारियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. बावजूद हजारों की संख्या में कोयला मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
बताया जाता है कि एसडीपीओ पितांबर सिंह खेरवार को गुप्त सूचना मिली थी कि मुगमा स्थित लतीफ बाबू तालाब समीप और मुगमा रेलवे स्टेशन समीप मैदान में भारी संख्या में बोरे में कोयला जमा कर रखा गया है. जिसे आसपास के भट्ठों में खपाने की योजना है. उसी सूचना पर एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार के नेतृत्व में संयुक्त छापेमारी की गई. जिसमें पुलिस को भारी संख्या में बोरे में भरकर रखा कोयला को पकड़ने में सफलता मिली है.
रिपोर्ट: विनोद सिंह, निरसा