दुमका (DUMKA) : प्रसासनिक सख्ती के बाबजूद दुमका में बालू का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में दुमका जिला के जरमुंडी थाना क्षेत्र में सोमवार को बालू लोड एक ट्रक जब्त किया. गुप्त सूचना के आधार पर जरमुंडी थाना की पुलिस ने बालू लदे ट्रक को जब्त करते हुए थाना पहुंची. जहां डीएमओ को अवैध बालू की सूचना दी गयी.
मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी
मामले को लेकर अंचलाधिकारी राजकुमार प्रसाद ने कहा कि पुलिस टीम अनुज कुमार यादव को गुप्त सूचना मिली थी. नोनीहाट मार्ग से बिहार के लिए जरमुंडी प्रखंड से अवैध बालू लोड कर ले जाया जा रहा है. जरमुंडी थाना की पुलिस ने अवैध बालू लोड ट्रक को अपने कब्जे में लिया. लेकिन पुलिस टीम को देखते ही वहां से 5 लोग फरार होने में सफल रहे. जरमुंडी थाना में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. प्रसासन भले ही बालू के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की बात कहे लेकिन हकीकत यही है कि यहां दिन के उजाले में ही अवैध बालू लेकर ट्रैक्टर से लेकर ट्रक तक मुख्य सड़क से गुजरता है. कभी-कभी कार्रवाई करके स्थानीय प्रशासन अपनी पीठ थपथपा ने में लगी है.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका