देवघर(DEOGHAR): केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ I.N.D.I.A गठबंधन द्वारा कल विरोध मार्च निकालने का निर्णय लिया गया है, तो झारखंड सरकार के खिलाफ बीजेपी ने आज हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ रैली निकाली गई. कुल मिलाकर पक्ष और विपक्ष आगामी चुनावी की तैयारी में लग गया है.
बीजेपी ने हेमंत सरकार पर वादा खिलाफी का लगाया आरोप
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने रैली निकाली.देवघर के स्थानीय शिवलोक परिसर से निकली रैली विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए समाहरणालय पहुंची. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. देवघर के जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने हेमंत सोरेन की सरकार पर भ्रष्टाचार,घोटाला,राज्य में उत्पन्न विधि व्यवस्था और वादाखिलाफी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बीजेपी ने कहा कि झारखंड में जब से जेएमएम की सरकार बनी झारखंड में भ्रष्टाचार हावी है
वहीं भाजपाइयों ने सोरेन की सरकार के चार साल की नाकामियों को बताया और वादा खिलाफी पर आम जनता,युवा, महिला,किसान,दलित,आदिवासी एवं सभी वर्गों को दरकिनार कर मनमौजी की सरकार बताया. इसके अलावा सड़क,बिजली, स्वास्थ्य,शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव होने का भी आरोप लगाया. कई बीजेपी नेताओं कहना है कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनी तब से झारखंड में भ्रष्टाचार हावी है. चारों तरफ राज्य में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है. दिनदहाड़े हत्या लुट खशोट हो रहा है. सभी वर्ग के लोग इस राज्य में सुरक्षित नहीं है. भाजपाइयों ने कहा कि आने वाले दिनों में इन तमाम मुद्दों को लेकर आंदोलन जारी रहेगा.
I.N.D.I.A गठबंधन का कल केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल
इंडिया गठबंधन का देवघर में आज बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में सभी दल के नेताओं ने भाग लिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि मोदी सरकार द्वारा 143 विपक्षी सांसद के निलंबन के विरोध में कल देवघर के स्थानीय वीआईपी चौक से टावर चौक तक विरोध मार्च निकाला जाएगा. इंडिया महागठबंधन के बैनर तले निकलने वाला इस रैली में सभी घटक दल के नेता शिरकत करेंगे. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उदय प्रकाश ने कहा कि मोदी कि तानाशाही नहीं चलने देंगे. 2024 में उसका सफाया हो जाएगा. झामुमो जिला अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था की हत्या कर रही है जिसे जनता सब देख रही है. यूं कहें तो देवघर में आगामी चुनाव को लेकर सभी दल अपनी रणनीति के तहत कार्य को करने के लिए झंडा बुलंद कर लिया है.
रिपोर्ट- रितुराज सिन्हा