देवघर (DEOGHAR): देवघर में इनदिनों श्रावणी मेला का आयोजन हो रहा है. रोजी रोटी के लिए मेला क्षेत्र में जगह-जगह बाहर से दुकानदार आकर अपना अस्थायी दुकान लगाते हैं. इन दुकानदारों से अपराधियों द्वारा रंगदारी भी मांगी जाती है. गुप्त सूचना के आधार पर देवघर पुलिस ने कुख्यात बाबा परिहस्त गैंग के 10 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
सभी का है आपराधिक इतिहास
श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ-साथ स्थानीयों की सुरक्षा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होती है.खासकर बाहर से आकर मेला क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अस्थायी दुकानदारों की भी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की हो जाती है. छोटे-छोटे दुकानदार अच्छी बिक्री की उम्मीद से दुकान लगाते है. इसी से ये अपना और अपने परिवार का अच्छा से भरण पोषण करते हैं. लेकिन इन दुकानदारों को स्थानीय अपराधियों की भी बात माननी पड़ती है. ये स्थानीय अपराधी दुकानदारों से प्रतिदिन रंगदारी मांगते है. हथियार के बल पर डरा धमका कर इन अपराधियों द्वारा प्रतिदिन 300 रुपया प्रति दुकानदार को फिक्स्ड कर दिया जाता था. इसी तरह की एक गुप्त सूचना पर देवघर पुलिस ने शिवगंगा के समीप दुकानदारों से रंगदारी मांगने वाले 10 शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है.ये सभी कुख्यात बाबा परिहस्त गैंग के शातिर सदस्य है जिनका आपराधिक इतिहास भी रहा है.
एसपी सुभाष चन्द्र जाट ने भयमुक्त वातावरण में सभी को रहने की बात की
कुख्यात बाबा परिहस्त हाल ही जेल से बाहर निकला है.इसी वजह से इसके गुर्गों में ज्यादा जोश देखने को मिल रहा है. सभी 10 अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है.पूरी जानकारी देते हुए जिला के एसपी सुभाष चन्द्र जाट ने बताया कि ये सभी शातिर है.जिनके पास से पुलिस ने 3 देसी पिस्टल,8 जिंदा गोली,3 खाली मैगजीन और 5 मोबाइल बरामद की है.एसपी ने कहा कि इनकी गिरफ्तारी से आपराधिक घटना न के बराबर होगी.उन्होंने बताया कि भयमुक्त वातावरण बनाना पुलिस का कर्तव्य है इसलिए सभी से निर्भीक रहने का अपील की है.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा